महसूस करो तो सबका है एक-दूसरे से इंसानियत का रिश्ता। वरना नही तो इस स्वार्थी दुनिया में किसका कौन लगता है।

महसूस करो तो सबका है एक-दूसरे से इंसानियत का रिश्ता।
वरना नही तो इस स्वार्थी दुनिया में किसका कौन लगता है।

ईश्वर के कार्य मे हाथ बंटाने का एक मौका आज और मिला जनसेवा कल्याण समिति को।
आज ग्राम खजरी डेहरी निवासी संगीता पति पिंटू नवड़ेती(उम्र 30 वर्ष) का आमला हॉस्पिटल में निधन हो गया, पिंटू नवड़ेती की आर्थिक स्थिति ऐसी नही थी कि वे उनकी पत्नी का शव गांव ले जा सके और अंतिम संस्कार करवा सके। इस दुखद प्रसंग की सूचना जनसेवा कल्याण समिति को मिली, और बिना विलम्ब किये समिति सदस्य बंटी मिश्रा, नितिन ठाकुर,अमित यादव, पवन मसतकर, वंश सोनी, मोना कनोजे, सुजल साहू और प्रणव मिश्रा सुजल चौहान हॉस्पिटल पहुँचे एवं अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी उठाई। मृतिका संगीता जी का अंतिम संस्कार आदिवासी समाज के रीति रिवाजों द्वारा समिति सदस्यों ने करवाया, और अथाह दुख अनुभव कर रहे परिवार की परेशानी कम करने की कोशिश की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.