ब्रह्मा कुमारीज की शाखा घोड़ा डोंगरी में ब्रह्मा कुमारीज के नए भवन का गृह प्रवेश संपन्न हुआ इस भवन का नाम प्रभु उपहार रखा गया इस कार्यक्रम में बैतूल जिले की ब्रह्मा कुमारीज की प्रभारी मंजू दीदी जी एवं सारणी से सुनीता दीदी अनीता दीदी मुलताई से मालती दीदी आमला से हेमलता दीदी पाथाखेड़ा से शारदा दीदी शाहपुर से सुनीता दीदी एवं नंदकिशोर भाई साथ साथ अन्य ब्रह्माकुमारी भाई बहन ब्रह्मा कुमारीज के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए सभी ने अपनी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की यह स्थान अनेकात्माओं को सच्ची राह दिखाने वाला एवं सुख शांति प्राप्त करने वाला एवं जीवन को नैतिक गुना से सजाने वाला बताया