बीपीएल कार्ड धारी परिवार को नवीन विद्युत कनेक्शन में रियायत दी जाए:- रंजीत सिंह

 

सारनी । भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने सहायक अधीक्षण अभियंता स. प्र. वि. वि. क. लि. सारनी को पत्र लिखकर गरीबी रेखा अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारी परिवार को नवीन विद्युत कनेक्शन में रियायत दी जाने की बात कहीं है। रंजीत सिंह ने बताया की नगर पालिका द्वारा पाथाखेड़ा शोभापुर के विभिन्न वार्डो में नगर वासियों की विद्युत समस्या का समाधान करने के लिए विद्युत विस्तारीकरण कार्य संपन्न किया गया हैं

कॉलेज से पानी की 4 टंकिया चुराकर खेत के कुएं में छुपाया, बेचने के लिए तलाश कर रहे थे ग्राहक, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

पूर्व में गरीबी रेखा अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारी परिवार को नवीन विद्युत कनेक्शन में रियायत दी जाती थी किन्तु प्राप्त जानकारी अनुसार विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गरीबी रेखा के हितग्राहियों को नवीन विद्युत कनेक्शन में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जा रही है जिस पर सिंह ने
सहायक अधीक्षण अभियंता स.प्र.वि.वि. क.लि.सारनी से चर्चा की चर्चा में सहायक अधीक्षण अभियंता प्रमोद वरकड़े ने बताया की गरीबी रेखा के पात्र हितग्राही को 500 वॉट के विद्युत कनेक्शन के लिए

लुभावने वादों के साथ कांग्रेस उतरेगी चुनाव मैदान में : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी

1700+ की रशीद 500 का स्टांप 701 रुपैय का मीटर शुल्क व 100 रुपये का स्टांप शपथपत्र नोटरी का खर्च लगता है वही 100 किलोवाट के नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए 2861 रुपैय की रशीद 501 का स्टांफ व 701 रुपैये का मीटर चार्ज व 100 रुपया का स्टाप शपथ पत्र नोटरी का खर्चा आता है लेकिन कुछ लोग लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे है जो भी गरीबी रेखा के लिये विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है वह शासन के गाइडलाइन के अनुसार दिया जा रहा है बहुत से लोगों ने नए कनेक्शन ले लिया जो लोग भ्रमित कर रहे हैं उनकी बातों में न आकर एमपी पोर्टल में जाकर नए कनेक्शन की जो गाइडलाइन है उसका पालन करें।

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने अधीक्षण अभियंता प्रमोद बरकडे से चर्चा की उन्होंने कहा की क्षेत्रों में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले कई लोग भ्रमित हैं इसके लिए कैंप लगाकर इसकी जानकारी दी जानी चाहिए कई बिचौलिये इसमें अनावश्यक बातें करके लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं ।

Betul : दो ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त होंगे,एक ठेकेदार का अनुबंध निरस्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.