शिवा इलेवन ने आर टी एच इलेवन को हराकर सेमीफाइनल मे पहुचने वाली पहली टीम बनी

 

आज रेड रोज शोभापूर,कोटेकन इलेवन,किगं सुटर,के जी एन बगड़ोना के बीच मुकाबला क्वाटर फाइनल

सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के आठरवे दिन 3 मैच खेले गए । आज के दिन का पहला मैच शिवा इलेवन पाथाखेड़ा एवम फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया शिवा इलेवन पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवा इलेवन पाथाखेड़ा ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए । 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स क्लब ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 56 रन ही बना पाई और यह मैच 99 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित दास जिन्होंने 23 गेंद पर 65 रन बनाए गेंदबाजी में 1 विकेट हासिल किया मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा मैच आरटीएच राजभोग एवं माइनिंग इलेवन के बीच खेला गया माइनिंग इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे भोपाल के स्टार खिलाड़ी विजय कुन्डू,जावेद सलाइड़र,साजमान,और फैज के मौजूदगी मे पहले बल्लेबाजी करते हुए माइनिंग इलेवन ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन बनाए 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरटीएच राजभोग ने 10 वे ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर यह रोमांचक मैच 2 विकेट से जीत लिया जिसमे अकोला के ऐड़ी,अज्जू,लोकेश, साजिद ने खेला इस मैच के मैन ऑफ द मैच गणेश मस्की जिन्होंने नपी तुली गेंदबाजी की एवं बल्लेबाजी से 16 रन बनाए बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। आज के दिन का तीसरा मैच आरटीएच राजभोग एवं शिवा इलेवन के बीच खेला गया टॉस जीतकर आरटीएच राजभोग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 वें ओवर में अलाउड होकर महज 43 रन ही बना पाई 44 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवा इलेवन ने मात्र 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रनों के लक्ष्य को प्राप्त किया और इस मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित दास जिन्होंने बल्ले से 27 रन एवं गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने शिवा इलेवन से मध्यप्रदेश के जानेमाने खिलाड़ी दिलीप बिजुआ, पोलार्ड़,शब्बीर,शहबाव के शानदार खेल देखकर दर्शको ने भारी उत्साह था । आज के अतिथ थाना प्रभारी अनूप सिंह नैन, नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार, श्याम पवार, पार्षद भीम बहादुर थापा, मनोज ठाकुर, संदीप झपाटे, नमन एंटरप्राइज के प्रमोद कुमार सिंह, जफर अंसारी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश जयसवाल,जीपी सिंह, संतोष राजेश, योगेश बर्डे, देवमन डेहरिया सुनील सिंह अंकित सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह, खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, गणेश महस्की, संजीत चौधरी,मिंटू वोहरा,दिलीप विश्वकर्मा, लक्ष्मण साहू, उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.