Seva स्वच्छता ही सेवा अभियान में आयोजित की जाएगी स्वच्छता गतिविधियां 02 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

जिले के सभी ग्रामों में चरणबद्ध तरीके से दृश्य स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई एवं एक-एक गांव गोद लेने के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया।

सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान घरों/दुकानों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने और उसे अलग-अलग सौंपने एवं निष्प्रयोजित करने की जागरूकता गतिविधि आयोजित की जाएगी एवं आमजन को अभ्यास कराया जाएगा। साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधित करने के लिए जरूरी सामान क्रय करने, ग्राम के भीतर पूर्व से फेंके हुए प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करने एवं उसे भंडारित कर उचित तरीके से निष्पादित कराया जाएगा। कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन कचरे को एकत्रित कर उचित स्थान पर भेजा जाएगा एवं ग्राम के जलाशय/तालाब/पोखर के आसपास कचरे की सफाई और पौधरोपण किया जाएगा। सभी पात्र शौचालय विहीन हितग्राहियों को चिन्हांकित कर उनके घरों में व्यक्तिगत/पारिवारिक शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। अभियान की अवधि में प्रत्येक ग्राम में उन सभी गतिविधियों को किया जाएगा जिससे सभी ग्राम कूड़ा-कचरा से मुक्त (ओडीएफ प्लस- उदीयमान) होकर दृश्य रूप से स्वच्छ हो सके।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.