पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो हेमंत निरापुरे द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर महाविद्यालय परिसर में 2 पौधे लगाए साथ ही महा विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवको से आग्रह किया कि सभी अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उस पौधे को एक छाया एवं फलदार पेड़ में परिवर्तित करें महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा इस कार्य की सराहना की गई साथ ही उनके द्वारा यह संकल्प दिलाया गया कि सभी महाविद्यालय के स्वयंसेवक अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर एक पौधा लगाएं पौधरोपण कार्यक्रम में प्राचार्य देवी सिंह सिसोदिया कार्यक्रम अधिकारी महिला विंग यासमीन जिया राजनीति विभाग के प्रोफेसर राकेश सिंह सिसोदिया कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉक्टर साहेबराव झरबडे खेल अधिकारी डॉ नंदकिशोर पवार डॉ अनामिका वर्मा डॉ अजय चौबे सहित समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे सभी लोगों ने कार्यक्रम अधिकारी को जन्मदिन की तह दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.