महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज ने शिवाजी जयंती पर रैलियों को पुरस्कृत कर किया सम्मान

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_______________________

भोपाल। महाराष्ट्रीयन कुणबी पाटिल समाज के प्रवक्ता प्रकाश सुरेश पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कुणबी पाटिल समाज सेवा समिति मध्य प्रदेश द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर रेड क्रॉस 1250 स्थित शिवाजी चौक पर विशाल मंच लगाकर रैलियों को पुरस्कृत कर सम्मान किया समाज के सदस्य द्वारा विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना कर महिला पुरूष एवं बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ढोल ताशे घोड़े के साथ भगवा ध्वज हाथ में लिए बड़ी संख्या में शिवाजी चौक पर रैलियों का समापन हुआ आकर्षक सजी घोड़ों की बग्गी पर बैठे शिवाजी महाराज का रूप धरे योद्धाओं ने लोगों को आकर्षित किया,यहकार्यक्रम का नेतृत्व समाज के युवा सदस्यों ने किया इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमान प्रकाश आधार पाटिल, उपाध्यक्ष-श्री विश्वास पाटिल, संदीप पाटिल, राजू पाटिल सचिव- समाधान दिलीप पाटिल, संयुक्तसचिव- प्रकाश सुरेश पाटिल,कोषाध्यक्ष- दीपक निंबा पाटील, महामंत्री- नरेश गोकुल पाटिल/ महेश पाटिल ,संगठनमंत्री – दीपक ज्ञानेश्वर पाटिल, प्रचारमंत्री – त्र्यंबक पाटिल,विकास मधुकर पाटील गणेश पाटील एवं समिति सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चिकित्सक स ,पूर्व मंत्री पीसी शर्मा , मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजीव सक्सेना , डॉक्टर अभिजीत देशमुख, समाजसेवी कृष्णा घाडगे थे

संगठन के प्रवक्ता प्रकाश सुरेश पाटील ने वीर शिवाजी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. उनका पूरा नाम शिवाजी भोंसले था. उनकी माता जीजाबाई तथा पिता शाहजी भोंसले थे. उनका जन्म शिवनेर दुर्ग में हुआ था. शिवाजी कई कलाओं में माहिर थे, उन्होंने बचपन में राजनीति एवं युद्ध की शिक्षा ली थी. 6 जून 1674 को शिवाजी मुगलों को परास्त कर लौटे थे और उनका मराठा शासक के रूप में राज्याभिषेक हुआ था. शिवाजी महाराज का विवाह 14 मई, 1640 में सइबाई निम्बालकर के साथ लाल महल, पुना में हुआ था. उनके पुत्र का नाम संभाजी था. स्वतंत्रता संग्राम में बहुत से लोगों ने शिवाजी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना तन, मन धन न्यौछावर कर दिया था. संगठन के

Get real time updates directly on you device, subscribe now.