मंत्री उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ सम्मान समारोह*

मूलचन्द मेधोनिया

*
गाडरवारा-अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त मोर्चा एवं म.प्र अजाक्स जिला नरसिंहपुर के तत्वाधान में गाडरवारा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर माल्यापर्ण दीप प्रज्वल्लन के बाद उपस्थितो ने अथितियों का स्वागत अभिनंदन किया।
छात्र समान किया जिसमें स्मृति चिन्ह,सम्मान पत्र,डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का चित्र प्रदान कर 200 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुये बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदय प्रताप सिंह परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे सी एम राईज विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न शासकीय योजनाओं पर चर्चा की एवं स्थानीय तालाब परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि – के रूप में प्रतिष्ठित उद्योगपति समाजसेवी विनीत माहेश्वरी (नर्मदा शुगर मिल) ने शिक्षा,के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को व्यापार एवं व्यवसाय के क्षेत्र आने की सलाह दी।
कार्यक्रम में शिवाकांत मिश्रा अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गाडरवारा,

शैलेन्द्र जैन अध्यक्ष जन भागीदारी समिति पीजी कॉलेज गाडरवारा,राधा कमलेश अहिरवार अध्यक्ष जनपद पंचायत चीचली, सोबरन सिंह (शोभा) ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत चावरपाठा,हरीश कोरी समाजसेवी,सहित उमेद अहिरवार ,बी.एस परिहार ,पी एन अहिरवार संभाग अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ,बंशीलाल अहिरवार जिलाध्यक्ष म प्र अजाक्स नरसिंहपुर,चंचल कोरी पार्षद सभापति राजस्व नगरपलिका परिषद् गाडरवारा, श्यामसिंह चौहान एमडी शिवम बायोटेक, बाबूलाल जाटव समाजसेवी, मलखान मेहरा,जे.एस धुर्वे

पूर्वजिलाध्यक्ष अजाक्स, टी.आर कोरी,मानक लाल अहिरवार जिला प्रवक्ता अजाक्स, रंजीत कुमार चौधरी संभागीय उपाध्यक्ष अजाक्स, सतीश चौधरी, लालजी प्रसाद कपाड़िया, दीपक चौधरी,जगदीश किशनपुरी, राजू ठाकुर,देवेन्द्र पगारे, बीडी अहिरवार, धनीराम कोरी, बी.आर चौधरी, मुकेश जाटव शील कुमार मेहरा, महेंद्र कोरी, संतोष अहिरवार,कैलाश अहिरवार,परसराम अहिरवार विद्यासागार चौधरी टीकाराम

पटेल,हरिसिंह,एड.एम आर चौधरी,सुनील चौधरी,मातृ शक्तियों के रूप में दसोदा अहिरवार,ज्योति पगारे, विनीता अहिरवार,भागवती अहिरवार,द्रोपती,ममता,उषा,चंद्रकांति मेहरा आदि उपस्थित और सहयोगी हुये।
आयोजन में समाज में कार्यो के आधार पर

पत्रकारों,समाजसेवियों,व्यवसायीयो,व्यापारियों,जागरूक जनों,कलाकारों,सहयोगियों,के साथ विभिन्न विधाओं कार्यो से समाज का नाम रोशन करने वालो का भी सम्मान मंच से किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.