नपा राजस्व विभाग की बैठक में कर्मचारियों को दिए निर्देश

मूलचन्द मेधोनिया

*

गाडरवारा-नगर पालिका के सभागृह में पार्षद सभापति चंचल कोरी,नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख, राजस्व प्रभारी राजीव लोचन कटारे की उपस्थिति में आने वाली बरसात में निचली बस्तियों में
जल भराव होने की व्यवस्थाओं पर आवश्यक बिन्दुओ पर चर्चा हुई।
जिसमें समस्त विभागों से जुड़े नगरपालिका अधिकारी कर्मचारियों को समस्त प्रकार के बकाया बसूली के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।

अब आगामी समय मे कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी, जिसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे।
राजस्व सभापति ने कहा कि शहर के विकास हेतु हर नागरिक व नपा कर्मियों का योगदान सही समय पर मिलना आवश्यक है।
बैठक में मौजूद मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के साथ सभापति चंचल कोरी ने शहर के प्रत्येक वार्ड के समस्त नागरिको से अपील करते हुए मांग कि है की समय पर सम्पत्ति कर व दुकान किराया व अन्य नपा व्यय का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बने व प्रत्येक नपा कर्मी पूरी ईमानदारी से कार्य कर बकाया बसूली करे।

बैठक के दौरान सभापति चंचल कोरी ने शहरवासियों से अपील करते हुऐ कहा कि बरसात के दौरान अपने घरों और निकट स्थानों में पानी का भराव न होने दे। लोग अपने अपने घरों की छतों और आसपास के स्थानों को साफ स्वच्छ बनाए रखें जिससे लोगों को बीमारी का शिकार न होना पड़े।
उक्त अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी वैभव देशमुख राजस्व प्रभारी राजीव लोचन कटारे योगेंद्र ढिमोले एवं राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारियों की उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.