भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती पर कलचुरी कलाल समाज ने निकाली विशाल शोभा यात्रा

नरेन्द्र मालाकार

 

जावर -: सोमवार को जावर में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती पर कलचुरी कलाल समाज ने विशाल शोभायात्रा निकाली। जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा पूरे ग्राम में मुख्य मार्गो से भ्रमण किया गया। भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की शोभायात्रा का बीसा लाड समाज, जावर बाजार मस्जिद के सामने मुस्लिम समाज जनों एवं ग्राम पंचायत जावर द्वारा शोभायात्रा मैं चल रहे वरिष्टों का पुष्प माला पहनकर स्वागत किया।

कलचुरी कलाल समाज अध्यक्ष राकेश मालवीय ने कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन ने समाज के लोगों को सम्मान से रहने की राह दिखाई थी। कलचुरी कलाल, जयसवाल समाज के कुलदेवता का जन्म दीपावली के सातवें दिन हुआ था। प्राचीनकाल से ही उनकी जयंती मनाए जाने की परंपरा है। उन्होने सभी को उनके बताए रास्ते चर चलने का संकल्प दिलाया।

सरपंच अमित मालवीय ने कहा कि हर समाज को अपने पुरातन इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी रखनी चाहिए। इतिहास के अध्ययन से गलतियों और अपने अतीत के बारे में जानकारी मिलने से इसमें सुधार करने का अवसर मिलता है। सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए उन्होंने सभी को आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान श्री प्रभु लाल मालवीय,श्री स्वरूप मालवीय,श्री रमेश मालवीय,श्री प्रेमलाल मालवीय,श्री ओमकार मालवीय,श्री सुरेश मालवीय,श्री प्रभु मालवीय,श्री दिनेश मालवीय,श्री संतोष जायसवाल,श्री रितेश मालवीय,श्री लोकेश मालवीय, श्री विकास मालवीय, श्री संतोष मालवीय, श्री अनिल मालवीय, श्री महेश लाड, श्री लक्ष्मण मालवीय,श्री संजू मालवीय, संदीप मालवीय संजय शिवहरे, मुकेश मालवीय, जितेंद्र मालवीय,नीरज मालवीय,प्रीतम मालवीय, हिमांशु मालवीय,अरविंद मालवीय,रविंद्र मालवीय,समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं समाजजन शामिल रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.