जाने : प्रदेश में कहा हुआ सबसे कम,सबसे अधिक मतदान

प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में फैसला आने में अभी काफी वक्त है फिर भी हार जीत के कयास लगने चालू हो गए हैं । हर पार्टी के समर्थक को लग रहा है कि उसकी पार्टी का प्रत्याशी जीत रहा है । लेकिन जनता का फैसला तो रिजल्ट आने पर ही पता चलेगा ।

जहां कांग्रेसी यह सोचकर खुश है कि प्रदेश में बदलाव की लहर है और इसी कारण जनता ने खूब मतदान किया है। वही भाजपाई भी यह मान रहे हैं कि लाडली बहना योजना उनके लिए प्रदेश में फिर से सरकार बनाने में प्रमुख भूमिका निभायेगी। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि प्रदेश की प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों के समर्थकों की उम्मीदों का दिया रिजल्ट आने तक जलता रहेगा।

प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कुल 77.15% मतदान हुआ है जिसमें पुरुषों ने 78.21% मतदान किया वहीं महिलाओं ने 76.03% मतदान किया है। मतदान के मामलों में पुरुषों ने महिलाओं को पीछे छोड़ दिया है और दो प्रतिशत अधिक पुरुषों ने मतदान में भाग लिया है।

प्रदेश में सबसे अधिक मतदान रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 221 के मतदाताओं ने किया ।यहां पर 90.10% मतदान हुआ है ।दूसरे नंबर पर सिवनी जिले के कोयलारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 116 के मतदाताओं द्वारा किया गया यहां पर 88.59 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे नंबर पर सबसे अधिक मतदान में सिवनी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 114 बरघाट के मतदाताओं द्वारा किया गया ।यहां के मतदाताओं ने 88.31 प्रतिशत मतदान किया ।

प्रदेश में सबसे कम मतदान के मामले में नंबर वन पर अलीराजपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 192 जोबट विधानसभा में 54.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे कम मतदान के आंकड़ों को देख तो नंबर दो पर ग्वालियर में ईस्ट सीट पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16 में 57.94% मतदान दर्ज हुआ । वही तीसरे नंबर पर सबसे कम मतदान के मामलों में भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 152 में 59.11% मतदान दर्ज हुआ ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.