लोक सेवा केन्द्र में रही हड़ताल नहीं हुए कोई काम

आशीष अग्रवाल

 

घोड़ाडोंगरी
लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काम नहीं करने के कारण दिनभर ग्रामीण सहित नागरिक कामकाज के लिए परेशान होते रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा उनके 3 सूत्रीय मांगों को पूर्ण नहीं किया जा रहा है
कर्मचारियों का कहना है कि लोकसभा केदो में लगने वाले आवेदन पत्रों का शुल्क ₹40 से घटकर ₹20 कर दिया है जिससे हमारा वेतन एवं नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है उन्होंने मांग की है कि लोकसभा केंद्र के कर्मचारियों को श्रम विभाग के अनुसार भुगतान किया जाए

यह है मांग
समाधान एक दिवस में संचालक द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की तरह लोक सेवा केंद्र में कर्मचारी कार्यरत सभी कर्मचारियों का भुगतान किया जिला गवर्नर के माध्यम से ऑनलाइन सीधे कर्मचारियों के खाते में किया जाए लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों के निवेदन उपरांत भी पूर्व में कार्य प्रशिक्षित या अनुभवी कर्मचारियों को बिना किसी उचित कारण के ना निकल जाए
हड़ताल से हुई परेशानी

लोक सेवा केंद्र में काम बंद किए जाने से नगर के लोक सेवा केंद्र पर कोई कामकाज नहीं हो सका इससे करीब सौ आवेदनों का निराकरण नहीं हो सका लोक सेवा केंद्र के मुताबिक हर दिन केदो पर 40 से 50 आवेदन प्राप्त होते हैं जिसमें आय प्रमाण जाति प्रमाण पत्र स्थाई प्रमाण पत्रों को लेकर खसरा खतौनी की नकल नकल की प्रति मांगने के आवेदन प्राप्त होते हैं आज केदो में हड़ताल रहने से सभी काम प्रभावित हुए हैं

इस संदर्भ में लोक सेवा कर्मचारियों ने एक ज्ञापन नायब तहसीलदार प्रेम सिंह दीवान को भी सोपा है
ज्ञापन देने वालों में मैनेजर अजय वर्मा वा कर्मचारी नीरज निरापुरे संजय वर्मा दीपक वागद्रे राजेंद्र तुमराम उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.