घर-घर विराजे विघ्नहर्ता

सुमित गुप्ता

उदयनगर / गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर 10 दीनी गणेश उत्सव की शुरुआत नगर सहित पूरे क्षेत्र में धूमधाम के साथ हुई, स्थापना हेतु अपने अपने पांडाल में ढोल, नगाड़ा, और पटाखों की आवाज के साथ गणेश जी को 10 दिन के लिए पंडालो में विराजित किया गया। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति पीपरी के तत्वाधान में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा प्रतिदिन कई तरह के आयोजन होंगे और पूरे क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रतिदिन पंडित बर्जेश शर्मा द्वारा पूजन पाठ करवाया जाएगा, जानकारी समिति के सुमित गुप्ता ,जसवंत

पवार, अनूप राजपूत, हरि प्रजापत, महेंद्र पुरोहित, श्रवण जाट, सोनू सूर्यवंशी, देवराज गोले, दीपेश गोले, हीरा सूर्यवंशी, काना दांगी, मालसुर सूर्यवंशी,पलिया चावडा, ओमकार सूर्यवंशी,हरीश,जितेंद्र प्रजापत, ने दी पीपरी में 10 जगह अलग अलग मोहोल्लो में गणेश जी की स्थापना की गई ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.