भगवान भोलेनाथ के स्वरूप में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना मोघट रोड पर*

नरेंद्र मालाकार

 

खंडवा।सिंधी समाज गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी सिंधी धर्मशाला बगीचा ग्राउंड में खंडवा के विघ्नहर्ता सिंधी राजा की आकर्षक मूर्ति की स्थापना की गई है।
सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल के अनुसार सिंधी समाज के युवाओं की टीम द्वारा एक ही स्थान पर मूर्ति स्थापना के कारण यहां का माहौल देखने लायक रहता है।देर रात तक दर्शनार्थी बप्पा के दर्शन हेतु आते हैं।युवा वर्ग द्वारा समूची व्यवस्थाएं देख रेख की जाती है।इस बार महादेव भगवान के रूप में 20 फीट की श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई

है।पंडित गोपाल भारद्वाज द्वारा मंगलवार रात्रि विधि विधान और मंत्रोच्चार से पूजा पाठ कराया गया।बुरहानपुर के मूर्तिकार वैद्य एंड संस द्वारा निर्मित मूर्ति के साथ 70×130 के भव्य पंडाल के साथ फूड जोन और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं।मोघट रोड पर स्थित आकर्षक मूर्ति के दर्शनार्थ पहले दिन से ही भक्तगण आने लगे।सिंधी समाज गणेश उत्सव समिति द्वारा मूर्ति स्थापना का यह 9 वा वर्ष है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.