नशा मुक्ति का संदेश लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक// अगर नशा अपनाओगे, खुशियों से दूर हो जाओगे

शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी की रासेयो संयुक्त इकाई अपने सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन प्राकृतिक आपदाओं के बीच अपने आदर्श दिनचर्या के साथ साथ जन जागरण,योगा, व्यायाम किया और नाश्ता करने के पश्चात नशामुक्ति का संदेश लेकर रैली के रूप में स्लोगन और नारे बोलते हुए स्वयंसेवकों के संयुक्त टीम के साथ ग्राम बासपुर के बंदीढाना के लिए रवाना हुई रास्ते में शासकीय महाविद्यालय आठनेर के प्राणी शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ निर्मल विश्वास ने स्वयंसेवकों का स्वागत करते हुए

उनको आवश्यक निर्देश दिया,ग्राम बासपुर के सरपंच सचिव तथा जनपद सदस्य ने भी रैली का स्वागत किया *सोचो समझो बचो नशे से जिंदगी जियो बड़े मजे से* का नारा बुलंद करते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राकेश सिसोदिया ने ग्राम वासियों को नशे की लत से दूर रहने को कहा डॉ.यासमीन जिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए परिवार और समाज के उज्जवल भविष्य के लिए युवाओं को आगे आने का आवाहन किया

सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार चौबे ने ग्रामीणों से विनम्र अपील किया कि हमारा यह अभियान केवल नारों तक सीमित नहीं रहने देना इसे अपने जीवन में भी मूर्त रूप देते हुए अपने गांव को नशा मुक्त बनाना।दल नायक दीपक साहू,दल नायिका रोशनी धुर्वे सहित अन्य स्वयंसेवकों ने भी अपील की।दोपहर 2:00 बजे बौद्धिक सत्र में अपने विचार व्यक्त करते हुए

शासकीय महाविद्यालय बागडोना के रासेयो अधिकारी प्रोफेसर प्रदीप पन्द्राम ने स्वयंसेवकों को रासेयो के मूल उद्देश्य से अवगत कराते हुए उनको अनुशासित रहकर राष्ट्र सेवा करने को कहा साथ ही कुछ प्रेरक गीत के माध्यम से स्वयंसेवको को उर्जावान बना दिया विशिष्ट अतिथि के रुप मे श्री अरविंद भलावी,कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राकेश सिसोदिया ,डॉ.यासमीन जिया,डॉ.अजय कुमार चौबे ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन रोशनी धुर्वे तथा आभार प्रदर्शन सरस्वती धुर्वे को ओर से व्यक्त किया गया।

खड़े ट्रक में घुसी बस 10 लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.