Sansad सांसद नकुलनाथ से मिले मुख्यमंत्री आवास योजना के परेशान हितग्राही

मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839
________________________

“बैंकों की जबरिया वसूली रुकवाने की लगाई गुहार”
छिंदवाड़ा। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में संगठन के अमरवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष बबलू डोहरिया एवं सहेश कुमार सिरसाम चिखली मुकासा के साथ सैकडों मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने सांसद नकुलनाथजी से मुलाकात कर मांगपत्र दिया। सांसद नकुलनाथजी से मिलने से पहले सीएम आवास योजना के हितग्राहियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बैंक द्वारा दिए गए नोटिसों को वापस किया और वसूली रुकवाने की मांग की। हितग्राहियों ने सांसद नकुलनाथजी को सीएम आवास योजना के तहत दी गई आर्थिक सहायता की वसूली की जानकारी दी और वसूली रुकवाने का आग्रह किया, जिले में सीएम आवास योजना के 21,700 हितग्राही हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने बैंको से 1 लाख का लोन पक्के मकान बनवाने के लिए दिलाया था और लोन चुकाने की जिम्मेदारी सीएम ने खुद ली थी, अब बैंकें उसकी वसूली के नोटिस दे रही हैं और मकान कुर्क करने की धमकी दे रही हैं।
मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि सरकारी योजनाएं गरीबों की मदद के लिए बनाई जाती हैं, मुख्यमंत्री आवास योजना भी इसलिए ही शुरू की गई थी लेकिन आज सरकार सीएम आवास के हितग्राहियों से दी गई सहायता वापस मांग रही है, नोटिस भेज रही है जो पूरी तरह गलत है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.