वनांचल के युवाओं ने दिखाए वालीबॉल मे हूनर

*दो दिवसीय खेल आयोजन मे लिया दस वन समितियों ने भाग*

*वनविभाग ने कराया वनांचल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन*

The youth of Vananchal showed their skill in volleyball.

*Ten forest committees took part in the two-day sports event

*वन मंडल पश्चिम बेतूल अंतर्गत दिनांक 24 – 25 जनवरी को वनमंडल अधिकारी पश्चिम बेतूल श्री वरुण यादव के निर्देशन मे वनांचल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रतनपुर मे कराया गया. वनमंडल की 10 सुरक्षा समितियों की टीमों ने आयोजन में भाग लिया. दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजन मे बहुत से रोमांचक मैच हुए जिसमें चिचोली वन सुरक्षा समिति की टीम विजेता तथा पाट वन सुरक्षा समिति की टीम उपविजेता रही . विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. दामजीपुरा तथा चुनरी वन सुरक्षा समितियों की टीम तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रही . दोनों टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य वनसंरक्षक श्री प्रफुल्ल फुलझेले, वन मंडल अधिकारी पश्चिम बेतूल श्री वरुण यादव, भीमपुर जनपद अध्यक्ष श्री भैयालाल इरपाचे स्थानीय जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. मुख्य वनसंरक्षक श्री प्रफुल्ल फुलझेले द्वारा वनांचल प्रतियोगिता के उद्देश्य के संबंध में बताया गया तथा ग्राम वासियों से वन सुरक्षा में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की . वनमंडल अधिकारी श्री वरुण यादव ने वनांचल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से वन सुरक्षा के लिए युवाओं एवं वन विभाग के बीच बेहयर संबंध स्थापित करने की आवश्यकता जताई. प्रतियोगिता के आयोजन में उपवनमंडल अधिकारी तावड़ी शिव अवस्थी, उपवन अधिकारी चिचोली श्री गौरव मिश्र, परिक्षेत्र अधिकारी तावडी अतुल भोयर, परिक्षेत्र अधिकारी शावलीगढ़ रवि सिंह व परिक्षेत्र अधिकारी नितेश शर्मा एवं विवेक तिवारी का सक्रिय सहयोग रहा.*

Transfer : पुलिस विभाग में 124 ट्रांसफर – बैतूल में भी असर

एसपी सिमाला प्रसाद ने चोपना थाने पहुँचकर किया ग्रामीणों का धन्यवाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.