Workshop on World Mosquito Day : वर्ल्ड मॉस्किटो डे पर कार्यशाला

आमला ब्लॉक, के ग्राम नाहिया में दिनांक,20/8/2022,को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राखी बारपेटे द्वारा वर्ल्ड मॉस्किटो डे पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मलेरिया इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र गुजरकर जी द्वारा मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनय/ वाहक जनित रोग के नियंत्रण एवं मच्छर से होने वाली बीमारियों की जानकारी के साथ-साथ बीमारी के बचाव के उपाय से भी अवगत कराया गया एवं कार्यशाला में डॉ डी के सोनी एवं डॉक्टर सुनील पवार सर द्वारा भी मच्छरों से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गई आज के इस कार्यशाला में ग्रामीणों के साथ-साथ आशा और ए एन एम भी शामिल थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.