मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह (पूर्व कलेक्टर) ने कांग्रेस वचन पत्र 2023 के लिए लगाई चौपाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह (पूर्व कलेक्टर) ने कांग्रेस वचन पत्र 2023 के लिए लगाई चौपाल
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_________________________
भोपाल । ओबीसी वर्ग सहित अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के परम हितैषी मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व डिप्टी कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह जी ने भोपाल वल्लभ भवन के सामने पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए कांग्रेस क्या कर सकती है। कौन से अवश्यक योजना बने। तथा उनका सोच बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति इतना सराहनीय व ज्ञान वर्धक रहा कि वह बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के विचारों के धनी हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने कांग्रेस वचन पत्र 2023 के लिए सुझाव और मुद्दे व संकलन करने के लिए सदस्य बनाया गया है। मै उनके लिए सामाजिक, आर्थिक व व्यापारिक और इतिहासिक मुद्दे जरुर रखूँगा। आगे बोला कि मध्यप्रदेश के अनेक अमर शहीद हुए है। जिन्हें आज तक सम्मान नहीं दिया गया है। क्यों? साथ वह चाहते हैं कि मुझे कोई मुद्दा दे ताकि वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और आगामी होने वाली चुनाव वचन पत्र 2023 की बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करुं। इस बैठक में श्री के. पी. सिंह पटैल भोपाल, श्री बलवान सिंह कुशवाहा पन्ना, श्री राजू पटैल रीवा, श्री हरगोविंद लोधी भोपाल, श्री रामविलास पटैल भोपाल, दिनेश पटैल भोपाल एवं मूलचन्द मेधोनिया अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नेता और पत्रकार शामिल हुये। जिन्होंने कहा कि मेरी तीन पीढ़ियों से जिला नरसिंहपुर के चीचली नगर के अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। आज प्रदेश व देश की अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिकों के द्वारा मांग की जा रही है कि उन्हें सम्मान मिले तथा उनके उत्तराधिकारी परिवार को भी सम्मान प्रदान मिले।
उक्तशाय के सन्दर्भ में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह जी ने बैठक /चौपाल में आश्वस्त किया है कि मैं अपने पिछड़ा वर्ग कांग्रेस व ओबीसी समाज संगठनों की ओर से समर्थन करता हूँ। तथा शीघ्र श्री कमलनाथ जी को पत्र लिखकर सुझाव पेश करुंगा। श्री सिंह जी के उक्त आश्वासन पर सभी ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.