wellbridge: सेना सुखतवा में बना रही बेलीब्रिज,कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सुखतवा पुल पर बेलीब्रिज का काम तेजी से जारी, शीघ्र होगा पूरा
______________________________
आर्मी की 102 वीसी इंजीनियरिंग बटालियन युद्ध स्तर पर जुटी
______________________________
सुखतवा पुल पर बेलीब्रिज का काम तेजी से जारी हैं।आर्मी की 102 वीसी इंजीनियरिंग बटालियन बेली ब्रिज तैयार करने में युद्ध स्तर पर जुटी हैं। आर्मी के भोपाल से आयी कंपनी शीघ्र ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेगी। लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मेहता के निर्देशन में कार्य तेजी से जारी है।
एसडीएम इटारसी श्री मदन सिंह रघुवंशी ने भी सुबह मौके पर जाकर कार्य का जायजा लिया। श्री रघुवंशी ने बताया कि सुबह 6 बजे आर्मी के दल ने काम प्रारंभ कर दिया था। आज शाम तक इसके कंपलीट करने की उम्मीद है। आज भोपाल से टीम के कमाडेंट भी सुखतवा पहुंच रहे हैं।
ऐसा होगा बेलीब्रिज
_______________
सेना द्वारा तैयार किया जा रहा बेलीब्रिज 93 फीट लंबा और 10.50 फीट चौड़ा होगा। इसकी क्षमता 40 टन की होगी। इससे अधिक वजनी वाहनों को इस पर से जाने की अनुमति नहीं होगी। ब्रिज निर्माण में सेना की इंजीनियरिंग टीम के साथ ही चार पोकलेन मशीन, दो जेसीबी और एक क्रेन की मदद ली जा रही है।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सुखतवा में बैली ब्रिज कार्य का किया निरीक्षण
______________________________
बेली ब्रिज का काम तेजी से जारी, शीघ्र होगा पूरा
______________________________
आर्मी की 102 वीसी इंजीनियरिंग बटालियन युद्ध स्तर पर जुटी
______________________________
सुखतवा पुल पर बेलीब्रिज का काम तेजी से जारी हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आज सुखतवा पहुंचकर यहां बैली ब्रिज कार्य का किया निरीक्षण। उन्होंने यहां आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मेहता से चर्चा कर बैली ब्रिज निर्माण की कार्ययोजना जानी। श्री मेहता ने बताया कि दो दिनों में बैली ब्रिज का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम सहित एनएच के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बता दें कि आर्मी की 102 वीसी इंजीनियरिंग बटालियन बेली ब्रिज तैयार करने में युद्ध स्तर पर जुटी हैं । आर्मी के भोपाल से आयी कंपनी शीघ्र ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेगी। लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मेहता के निर्देशन में कार्य जारी है।एसडीओ इटारसी श्री मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सुबह 6 बजे आर्मी के दल ने काम प्रारंभ कर दिया था। आज शाम तक इसके कंपलीट करने की उम्मीद है। आज भोपाल से टीम के कमाडेंट भी सुखतवा पहुंच रहे हैं।
ऐसा होगा बेलीब्रिज
_______________
सेना द्वारा तैयार किया जा रहा बेलीब्रिज 93 फीट लंबा और 10.50 फीट चौड़ा होगा। इसकी क्षमता 40 टन की होगी। इससे अधिक वजनी वाहनों को इस पर से जाने की अनुमति नहीं होगी। ब्रिज निर्माण में सेना की इंजीनियरिंग टीम के साथ ही चार पोकलेन मशीन, दो जेसीबी और एक क्रेन की मदद ली जा रही है।