देखे वीडियो : वन्य प्राणी पानी की तलाश में आने लगे अब मुख्य मार्गों पर

बंजारी माई के पास जंगली भैंसा देखा गया

प्रकाश सराठे

 

रानीपुर। लगातार भीषण गर्मी बढ़ने की वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मैं पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति निर्मित हो गई है और पेयजल से अब वन प्राणी भी अछूते दिखाई नहीं दे रहे हैं। वन्य प्राणी भी अब पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति में उत्पन्न हो गए हैं बंजारी माई मंदिर के पास जंगली भैंसे को देखा गया है

इस फोटो को सोशल मीडिया पर राजेश यादव ने शेयर किया है उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वन प्राणी पानी की तलाश में मुख्य मार्गों पर आने लगे लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से पेयजल को लेकर वन प्राणी निश्चित तौर से मुख्य मार्ग पर आ रहे हैं

ऐसे में वन प्राणी बस ट्रक सहित दूसरे वाहनों की चपेट में आकर घायल भी हो सकते हैं ऐसी स्थिति को देखते हुए बैतूल क्षेत्र के वन विभाग के आला अधिकारियों को जंगलों में बड़े बड़े तालाब अथवा पानी की टंकी रखनी चाहिए जिससे वन प्राणी मुख्य मार्ग पर ना आ सके और वन्य प्राणियों के साथ कोई अप्रिय घटना न घट सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.