लोक गायन विधा फाग की जोरदार प्रस्तुति – रिटायर्ड डीआईजी द्वारा सभी लोक गायकों का मेडल ट्रॉफी एवं नगद राशि देकर सम्मान

लिंगा – करेली (नरसिंहपुर)

होली पर्व के अवसर पर जय महेश कृषि फार्म लिंगा बरमान रोड पर नर्मदा अंचल के विभिन्न लोक गायकों एवं कवि कलाकारों में लोक गायन विधा फाग की जोरदार प्रस्तुति दी। गायन कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेश प्रसाद चौधरी रिटायर्ड डीआईजी द्वारा सभी लोक गायकों का मेडल ट्रॉफी एवं नगद राशि देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि लोक संगीत एवं लोक कलाएं मानव की विरासत है।

परिस्थिति चाहे कितनी भी विकट क्यों ना हो लोक कला संस्कृति और समुदाय के इतिहास को भविष्य तक ले जाने का माध्यम बनते हैं आदिकाल से जब इतिहास को सहेजने के आधुनिक माध्यम विकसित नहीं थे तब लोग कल आए हैं मानवी परंपरा और इतिहास और जानकारियों को लेकर सदियों तक वीडियो के ज्ञान और शिक्षा का आधार बनती आई है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ विक्रम चौधरी ने सभी लोक कलाकारों का सम्मान एवं स्वागत करते हुए उन्हें सामाजिक जागरूकता का विशेष दूत बताया।

डॉ चौधरी ने कहा कि लोक कलाकार सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करते हैं बल्कि समाज में जागरूकता और प्रचलित कृतियों का सामना करने का भी चुनौतीपूर्ण काम कर रहे हैं सरकारों को चाहिए कि लोक कलाकारों को चिन्हित कर उन्हें मानदेय आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए।

सम्मान प्राप्त करने वालों में सर्व से कवि सुनील मौर्य कुसमी, उमेश राज भीतली, कवि देवेंद्र हिंदुस्तानी शाहपुर, कवि लालजी भगत, कवि दिलीप दिलेर तीसरा, कवि प्रकाश भगत, कवि मंजू दास उमरपानी, कवि श्री सीता राम भारती जी कभी हल्कुल इंडियन शेरा सर्रा कवि श्री चरण दास प्रमुख रहे। मृदंग पर संगत की भागचंद, मुकेश, राम सिंह और विनोद ने वही नगाड़ा पर हीरालाल, राजेश, रंजीत और प्रमोद ने ताल दी। बैंजो पर मास्टर नीरज संदेले गोपाल जाटव गाडरवारा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मिशनरी छात्रावास में नाबालिग छात्राओं पर अपराध के मामले में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डिंडौरी पुलिस अधीक्षक को हटाया

होली पर पर सम्मान कार्यक्रम का संचालन गोविंद प्रसाद जाटव हक्कू नेताजी ने किया और आभार लखन ठेकेदार धमेटा वालों ने माना।

इस अवसर पर श्री हीरालाल चौधरी डॉक्टर मेहरबान सिंह राजा भाई तेंदूखेड़ा नन्हे प्रसाद हरिप्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग जिला कांग्रेस कमेटी शंकर चौधरी भाजपा महामंत्री एडवोकेट अनूप चौधरी दशरथ चौधरी भामा लक्ष्मीबाई चौधरी लिखी राम चौधरी क्षेत्र के सैकड़ों सुधीश श्रोता एवं दर्शक मौजूद रहे।

किरायेदार ने बनाया था पत्नी एवम भतीजी का नहाते समय वीडियो करता था ब्लैकमेल 08 वर्ष पुराने सनसनीखेज अंधेकत्ल का खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.