Vardan विक्षिप्त बेसहारा लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा बैतूल जिले का हेल्थ केयर यूथ क्लब।*

बैतूल जहां आज लोग अपनों का साथ छोड़ देते हैं वही हेल्थ केयर यूथ क्लब बेसहारा लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है हेल्थ केयर यूथ क्लब का मकसद मानसिक रूप से विक्षिप्त विकलांग लोगों के लिए कार्य कर रहा है ऐसा ही मामला आज बैतूल जिले के बडोरा में देखने को मिला है जहां एक 27 वर्षीय महिला मानसिक रोग का शिकार है उसे हेल्थ केयर यूथ क्लब द्वारा कायाकल्प कर जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया यूथ क्लब के मेंबर मुस्कान सोनी ने बताया की महिला अज्ञात कारणों से मानसिक रोग से ग्रसित हो गई है जो सड़क पर लोगों को परेशान कर रही थी इसकी जानकारी मिलते ही हमारे हेल्थ केयर यूथ क्लब ने महिला की खोज कर सबसे पहले उसका कायाकल्प किया उसके बाद जिला चिकित्सालय में महिला का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया बताया जा रहा है कि उक्त महिला का नाम अमृता पिता बिसनु नागले है जिसमें कक्षा सातवीं तक शिक्षा ली उसके बाद अचानक मानसिक रोग से ग्रस्त हो गई थी और सड़क पर इधर उधर घूम रही थी जिससे आने जाने वाले राहगीरों को डर बना रहता था कि कहीं वह पत्थरों से हमला न कर दें जिसकी जानकारी लगते ही हेल्थ केयर यूथ क्लब के मेंबरों द्वारा महिला को अपने संरक्षण में लेकर कायाकल्प एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराकर महिला को उपचार के लिए नागपुर के मेंटल एसाइलम भेजने के प्रयास में जुट गए हैं हेल्थ केयर यूथ क्लब के मेंबरों में मुस्कान सोनी स्वाति यादव आशा नागले चिंटू खान अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.