नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में की सहायक राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र डाहारे की पोस्टिंग
दिलीप अग्रवाल
घोड़ाडोंगरी नगर परिषद घोड़ाडोंगरी मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनी जहां नगर परिषद बनने की से क्षेत्र की जनता को नगर विकास की बड़ी उम्मीद थी पर नगर परिषद का दर्जा प्राप्त इस निकाय को नगरीय प्रशासन विभाग के सक्षम अधिकारी सी.एम.ओ और कर्मचारी अधिकारी अभी तक नहीं मिल पाए हैं जहा निकाय राजस्व निरीक्षक एवं पंचायत कर्मचारियों के भरोसे चल रही है पर वर्तमान में कार्यालय में नगरीय प्रशासन विभाग के कर्मचारी ना होने के कारण संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास नर्मदा पुरम संभाग के आदेश/ सं. सं./ स्थापना 2/सलग्नीकारण/ 2022/ 2030 प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से दिनांक 08/09/ 2022 को वीरेंद्र डहारे की पोस्टिंग नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में की है जहां नगरी प्रशासन विभाग के कर्मचारी की पोस्टिंग होने के कारण अब कार्यालय कार्य में परेशानी से निजात मिल सकेगी कार्यालय फाइलें नियमानुसार चलेगी एवं पंचायत कर्मचारियों को संबंधित कार्यों के प्रभाव से मुक्ति मिल सकेगी।