upcoming strategy अध्यापक शिक्षक संवर्ग के विभिन्न लंबित मुद्दों पर चर्चा कर आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की

प्रांतीय निर्देश अनुसार आजाद अध्यापक शिक्षक संघ घोड़ाडोंगरी मे ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यापक शिक्षक संवर्ग के विभिन्न लंबित मुद्दों पर चर्चा कर आंदोल की आगामी रणनीति तैयार की गई। जिसमें 4 सितंबर को जिलास्तरीय रैली को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षक साथियों से आह्वान किया गया एवं 13 सितंबर को तिरंगा कार रैली भोपाल में शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु संकल्प लिया गया।।
अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न लंबित समस्याएं निम्न प्रकार से है ,,,पुरानी पेंशन बहाल की जावे,, गुरुजी संवर्ग को पदोन्नति /क्रमोन्नति में नियुक्ति दिनांक से लाभ ,,12/ 24 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ,, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों का निराकरण, अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को ग्रेजुएटी का लाभ,, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को हाई स्कूल प्राचार्य का पद पर नियुक्ति एवं *विकासखंड घोड़ाडोंगरी में सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त व कोरोना काल की वार्षिक वेतन वृद्धि का एरियर की दो किस्तों का भुगतान शीघ्र किया जावे ,,जो भुगतान शासन निर्देशानुसार फरवरी पेड मार्च में हो जाना था वह अभी तक लंबित है।।
*आज की बैठक में सम्मिलित शिक्षक…..*
दशरथ धुर्वे ,हेमराज बेले ,ललित मालवीय,,श्रीमती शकुंतला गीद,,श्रीमती कमला वागद्रे,श्रीमती जयश्री बुजाड़े,रुपलाल फेंड्रा, मनोहरलाल जी बिसंद्रे संतुलालभोरवंशी,, ज्ञान सिंह टेकाम,, दिनेश कौराई, मदन गोहे,ऐशूराम उईके..ईत्यादि।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.