*Unknown bike rider found injured on the roadside near Kerpani:केरपानी के पास सड़क किनारे घायल मिला अज्ञात बाइक सवार*
भैसदेही से रैफर लेकर बैतुल आ रही जननी के पायलट ने बाईक सवार घायल की बचाई जान
केरपानी के पास बाईक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी बताया जा रहा है कि युवक करीब 40 वर्ष का है जो राजनी गाँव का निवासी अज्ञात को 108 ने केस पर होते हुए भी
तरुण कुमार मुहाड़े आठनेर ने जननी ने घायल युवक को उठा कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है 108 जननी के पायलट ने अपनी समझदारी दिखाते हुए युवक की जान बचाई जहाँ घायल का उपचार चल रहा है युवक की नाम अभी तक पता नही चला है।