विश्वविद्यालय की टीम ने किया महाविद्यालय का निरीक्षण

 

विभिन्न विभागों का किया सूक्ष्मता से अवलोकन

राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा शासकीय महाविद्यालय शाहपुर की वार्षिक संबद्धता हेतु चार सदस्य निरीक्षण दल ने महाविद्यालय का सोमवार को निरीक्षण किया। प्राचार्य प्रोफेसर एम डी वाघमारे ने निरीक्षण दल को महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए विभिन्न प्रयोगशालाओं, कक्षाओं, ग्रंथालय, स्मार्ट क्लासरूम, गर्ल्स कॉमन रूम, प्लेसमेंट सेल, नराग्र वाटिका, वर्मी कंपोस्ट इकाई, ओपन जिम, कार्यालय, आइक्यूएसी, सभागृह एवं क्रीड़ा विभाग इत्यादि का भ्रमण कराया। निरीक्षण के प्रारंभ में महाविद्यालय के सभागृह में स्वागत कार्यक्रम के दौरान दल के सदस्यों ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर महाविद्यालय के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण उपरांत टीम के संयोजक डॉ इरफान अहमद सेवानिवृत्त प्राध्यापक द्वारा महाविद्यालय की कार्यप्रणाली, अनुशासन, स्वच्छता एवं हरियाली को लेकर प्रसन्नता जाहिर की गई। इस अवसर पर दल की सदस्य डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव प्राध्यापक समाजशास्त्र, डॉ सुखदेव डोंगरे प्राध्यापक जंतु विज्ञान एवं डॉ निधि डोडानी सहायक प्राध्यापक ने संस्था के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।महाविद्यालय की ओर से निरीक्षण दल का मार्गदर्शन डॉ. शीतल चौधरी आइक्यूएसी समन्वयक द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.