यूनाइटेड फोरम का प्रांतीय सम्मेलन 1 मई को मानस भवन भोपाल में आयोजित किया गया

United Forum's provincial conference was organized on May 1 at Manas Bhawan Bhopal

आशीष उघड़े

मुख्यमंत्री हड़ताल के लिए विवश न करे—– यूनाइटेड फोरम। सारनी— यूनाइटेड फोरम का प्रांतीय सम्मेलन 1 मई को मानस भवन भोपाल में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर यूनाइटेड फोरम के अध्यक्ष व्ही के एस परिहार ने सभी उपस्थित अधिकारी और कर्मचारीयो को संबोधित करते हुए कहा कि यूनाइटेड फोरम की सबसे प्रमुख उपलब्धी निजीकरण को रोकना जिससे 2015 में सतपुडा ताप विद्युत गृह सारनी को एन टी पी सी को सौंपने की तैयारी थी।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कलार समाज ने पुलिस को सौपा ज्ञापन

7 वां वेतनमान और नवम्बर 2021 में महंगाई भत्ते का आदेश यूनाइटेड फोरम के कारण ही संभव हुआ। आज फोरम के स्थापना दिवस के मौके पर सभी को शुभकामनायें देते हुए बताया कि फोरम विगत 7 वर्षो से लगातार पत्राचार कर पावर सेक्टर की समस्याओ को शासन और विद्युत कंपनियों के मेनेजमेंट के समक्ष रखता आ रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास समय नही है कि विद्युत विभाग की समस्याओ पर चर्चा करे। जिनसे चर्चा की जाती है

यात्रा : सलकनपुर देवी धाम विजयासन माता दरबार

उनके पास अधिकार नही है।अध्यक्ष व्ही के एस परिहार ने बताया कि बोर्ड,कंपनी केडर,आउट सोर्स कर्मचारीयो की मांगो को लेकर सम्मेलन में विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी ने अपने विचार रखे। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री सुशील शर्मा ने सभी नियमित कर्मचारी को जोखिम भत्ता एक हजार देने की मांग रखी। इस अवसर पर ट्रांसमिशन कंपनी के आर के खरे, पावर जनरेटिंग से उदित अग्रवाल,शंभु सिंह,आर जे श्रीवास्तव,अनुराग नायक, भोपाल के संयोजक आर एस कुशवाह सहित अनेक अधिकारीयो ने यूनाइटेड फोरम को मजबूत करने का आग्रह किया ।

एक सीट से क्या फर्क पड़ता है प्रदेश में सरकार तो बन रही है कि तर्ज पर सक्रिय है नेता

श्री परिहार ने मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि विद्युत सेक्टर की समस्याओ को हल करने के लिए यूनाइटेड फोरम से शीघ्र बात करे। हमे विवश किया जा रहा है कि हम हड़ताल करे। फोरम ने चेतावनी दी है कि सरकार ने पेन्शन को ट्रेजरी के माध्यम से देने की व्यवस्था नहीं की तो आर पार के लिए रणनीति तैयार है। ओल्ड पेन्शन स्कीम को बहाल किया जाए। फोरम के सभी संगठनो के प्रतिनिधियो ने सम्मेलन में सरकार की निजीकरण की पालिसी का विरोध किया ।

ओले ओले : इन क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि बर्बाद हुआ किसान

इसके पूर्व फोरम के प्रांतीय सचिव पी एन नेमा ने कहा कि फोरम अब पंजीकृत हो गया है। साथ ही फोरम की विस्तृत जानकारी भी दी।यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय प्रचार सचिव लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि फोरम शीघ्र ही आंदोलन की रुपरेखा घोषित करेगा। भोपाल से लोट कर यूनाइटेड फोरम जनरेशन विंग के प्रचार सचिव अंबादास सूने बताया सम्मेलन में सभी जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ। भोपाल से पेन्शन संघ से के के मनवारे भी विशेष रुप उपस्थित थे। सम्मेलन का सफल संचालन वाहिद खान साहब ने किया।

रविवार को भी होगी ईकेवाईसी लाडली बहना योजना के फार्म भी भरे जाएंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.