*Two vicious thieves arrested, jewelery worth about two lakh rupees recovered, sent to subjail : दो शातिर चोर गिरफ्तार, करीबन दो लाख रूपये का जेवर बरामद, भेजे गये उपजेल – वीडियो*

प्रमोद सूर्यवंशी

दिनाँक 07/07/2022 को फरियादी रामचरण पिता दयाराम चौहान निवासी ग्राम नांदपुर ने रिपोर्ट किया कि वह दिनाँक 01/07/2022 को सुबह अपने घर मे ताला लगाकर अपने बेटे के घर चंद्रपुर महाराष्ट्र गया हुआ था तथा दिनाँक 07/07/2022 को वापस नांदपुर आकर देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कमरे मे रखी पलंग पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण एंव नगदी चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला मे अपराध धारा 457,380 भादवि के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया।
यह कि नकबजनी के प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा अज्ञात आरोपीयान की शीघ्र पतासाजी कर चोरी गया माल मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये गये । श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किया गया एवं अज्ञात आरोपीयान की पतासाजी हेतु पुलिस थाना आमला की टीम गठित कर सुरागरसी में लगाया गया। दौराने विवेचना तकनीकी साक्ष्य एवं मामूरशुदा विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनाँक 06/08/2022 को संदेही रोशू उर्फ रोशन पिता दीपक नागवत ग्रीन सिटी कालापाठा बैतूल एंव उसका साथी दीपेन्र्ि हारोड़े पिता स्व. संतोष हारोड़े निवासी हमलापुर बैतूल दोनों ग्राम हसलपुर में मिले । उक्त दोनों के कब्जे से एक स्कूटी एक्टिवा क्रमाँक MP48N2045 मिली तथा रोशू उर्फ रोशन नागवत की पहनी हुई पेंट की कमर से एक मजबूत लोहे की राड़ एवं जेब मे मोटरसाइकिल की चाबियों का गुच्छा मिला। उक्त रोशु उर्फ रोशन नागवत तथा दीपेन्र्ज हारोड़े की हसलपुर में उपस्थिति गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों को अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो दोनों ने ग्राम नांदपुर स्थित रामचरण के मकान मे ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगण द्वारा अपने दिये गये मेमोरेण्डम से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी रोशू उर्फ रोशन नागवत का घर कालापाठा बैतूल से एक जोड़ी सोने के झाले, एक सोने का लॉकेट, एक सोने की अंगूठी, छः जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ी चाँदी की पायल नगद 1500/- रूपये, तथा आरोपी दीपेन्र्, हारोड़े का घर हमलापुर से एक सोने का लॉकेट, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कान के सोने के टाप्स, छः नग सोने के मोती, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चाँदी का कमरबंद तथा नगद 1500/- रूपये जप्त करने मे सफलता मिली। बाद दोनों आरोपीगण से पुनः हिकमत अमली से गवाहों के समक्ष पूछताछ की गई। जो आरोपी रोशु उर्फ रोशन नागवत एवं दिपेन्र्ग हारोड़े ने बताया कि उन्होने ग्राम मुलताई में भी एक मकान का ताला तोड़कर चोरी करना व माल बरामद करा देने बताये । उक्त सूचना के आधार पर आरोपीगण के कब्जे से एक जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने का मंगलसूत्र तथा एक जोड़ी चाँदी की पायल बरामद किया गया है। इस प्रकार आरोपीगण के कब्जे से लगभग दो लाख का मशरूका बरामद करने मे पुलिस को सफलता मिली है। आरोपीगण उक्त दोनों को माननीय न्यायालय आमला मे पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने पर उप जेल मुलताई दाखिल कराया गया है। आरोपीगण दोनों पूर्व नकबजन है तथा बैतूल व मुलताई मे पूर्व मे भी नकबजनी कर चुके है।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई नम्रता सोधिया के निर्देशन में निरी. संतोष पन्रे ः थाना प्रभारी आमला, निरी. सुनील लाटा थाना प्रभारी मुलताई, उनि. हेमन्त पाण्डे, उनि. नीरज खरे, उनि. कमलेश रघुवंशी, सउनि. पंचम सिंह, प्रआर. दिनेश निमोदा प्रआर. अनंतराम यादव, प्रआर. निलेश सोनी, आर. रोहित कुशवाह, आर. विवेक टैटवार की भूमिका रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.