Tribute स्वंतंत्रता संग्राम सेनानी मंशु ओझा को दी गई श्रद्धांजलि

घोड़ाडोंगरी – राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंशु ओझा का घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 13 में आज उनके निज निवास एवं समाधि स्थल पर 41 वी श्रधांजलि दिवस कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ओझा आदिवासी समाज से दूर दूर से लोग आए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र मिश्रा, जनपद अध्यक्ष राहुल उइके, उपाध्यक्ष ज्ञान सिंग परते, नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनू हरप्रीत खनूजा, दीपक उइके जी, आभाष मिश्रा, राहुल उइके, सोनू चौहान, राकेश नानकर, शिवनाथ यादव, शुभम साहू, नितिन महतो, मिथुन विश्वास, संजय साल्वे, मोहन कहर , पप्पू वरकड़े, श्याम परते, शैलू वरकड़े क्षेत्र के कई जनपद सदस्य, नगर के पार्षद, थाने से नेपाल सिंग ठाकुर चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी, सतीश वाडीवा एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ता , मात्र शक्तियां एवं लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर टिका पुष्प चढ़ाकर श्रधांजलि दी गई, कार्यक्रम में आये हुए जनप्रतिनिधियों ने उनके जीवन पर अपने विचार रखे, अंतिम में कार्यक्रम के आयोजनकर्ता उनके परिवार के अविनाश पाखरे के संग गोविंद नामदेव ने आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में आये समाज के वरिष्ठ जानो ने कार्यक्रम को करने एवं सफल बनाने गोविन्द नामदेव का तिलक कर अभिवादन किया गया तत्पश्चात समाज के लोगो द्वारा वाहन रैली निकाल कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शाहिद स्मारक पहुँचकर श्रधांजलि दी गई। देर रात्रि तक निज निवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.