Tribal blue narmadapuram टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें Tribal bule NarmadaPuram ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ,15 ओवर भी नहीं खेल पाई

आज Triabal red betul और Tribal bule NarmadaPuram सीनियर के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया ।

सारनी। जिसमें IFCA सारनी के कोच मुकेश भालेकर द्वारा बताया गया कि आज सारनी के श्री अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा पर Triabal red Betul में और Tribal blue narmadapuram सीनियर टीमों के बीच 15-15 ओवरों का फ्रेंडली मैच खेला गया। जिसमें Tribal blue narmadapuram टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें Tribal bule NarmadaPuram ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ,15 ओवर भी नहीं खेल पाई ।

और मात्र 142 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। Triabal red Betul की ओर से विकास ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट और 25 बॉल पर 50 रन की मदद से नाबाद अर्धशतक पारी खेलकर अपनी टीम को red Betul को 7 विकेट से विजय रही। जिसमें Tribal blue narmadapuram के कप्तान नर्मदापुरम शिक्षा अधिकारी डिप्टी कमिश्नर संभागीय उपयुक्त , द्वारा मैन आफ द मैच विकास और बैतूल red टीम विजेता और नर्मदापुरम blue टीम उपविजेता दोनों टीम को पुरस्कृत किया गया।

और बैतूल जिले के जन आदर्श स्पोर्टस क्लब के संरक्षक जीपी सिंह , और गवर्नमेंट शिक्षा स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे । जिसमें सुनील चौधरी, रमा पवार, अवधेश बरडे प्रिंसिपल सारणी, विकाशखंड शिक्षा अधिकारी एच. रघुवंशी ,अमिता रावत कन्या विद्यालय पाथाखेड़ा, शंकर भंडारे, खुशीलाला पवार, प्रदीप पंडाग्रे अम्पेयर की भूमिका थी और सभी ने मिलकर आईएफसी एकेडमी के युवा खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सबको शुभकामनाएं दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.