tree planting नवांकुर संस्था अभिनव समाज कल्याण संगठन द्वारा हसलपुर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
आमला ब्लाक के ग्राम हसलपुर में , मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था अभिनव समाज कल्याण संगठन द्वारा हसलपुर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे श्री जीतेंद्र बेले विनोद बनखेड़े, नीलेश मालवीय, भूपेंद्र सिंह अल्केश गीतकार, नितेश साहू,श्रीमती सरस्वती बेले,श्रीमती मीना बेले ,ग्यानराव बनाइत, विक्रम बेले,विजेश चौहान,संतोष धुर्वे, उपस्थित थे।