बच्चों को जीवन और चेतना गुड टच बैड टच जागरूकता होना जरूरी बताया…..श्री हरप्रसाद सोलंकी जी

बैतूल /नगर परिषद घोड़ाडोंगरी: मार्गदर्शन और व्यक्तित्व विकास के संबंध में आज विशेष रुप से आमंत्रित जापान देश की यात्रा के वरिष्ठ अनुभवी और गायत्री परिवार गायत्री संघ, अंतरराष्ट्रीय सभा के प्रतिनिधि और साथ ही साथ जिला स्तरीय सभाओं का सफल आयोजन करने वाले श्री हरप्रसाद जी सोलंकी द्वारा आज संस्थान में बच्चों को व्यक्तित्व विकास, करियर काउंसलिंग ,गुड टच बैड टच ,और साथ ही साथ काली माई में घटी घटना के प्रति सतर्कता और सावधानी को विशेष रूप से बताया गया। व्यक्तित्व विकास के इस सफल कार्यक्रम में विशेष रुप से बच्चों और प्राइमरी मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं को जीवन की चार विशेष जिम्मेदारी जवाबदेही समझदारी और इमानदारी का होना बताया गया और बताया गया कि चेतना से ही आजादी की लड़ाई लड़ी गई ।कबीर की बातें जो आज देश में नहीं विदेश में भी कबीर की बातों पर कबीर पर पीएचडी हो रही है। और साथ ही साथ बच्चों को बताया गया है कि आप जो यह पढ़ाई कर रहे हो केवल और केवल अज्ञानता को भगाने के लिए कर रहे हो। और अंत में बैतूल जिले को शर्मसार करने वाली घटना काली माई में एक व्यक्ति द्वारा छोटी बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ गलत व्यवहार करने की घटना को बता कर सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों को सतर्क किया उन्होंने बताया कि जब भी कोई आपके आसपास कोई भी व्यक्ति आपको अगर किसी प्रकार का लालच देता है तो कभी भी उस लालच को स्वीकार ना करें उन्हें मना करें और यदि कोई आपको किसी प्रकार का लालच दे रहा है तो अपने घर में जरूर इस जानकारी को साझा करें ताकि समय रहते इस चीज को समझा जा सके। और उन्होंने बताया कि यदि आपको कोई बुरी नियत से देखता तो उसकी शिकायत अवश्य अपने परिवार के सदस्य या किसी बड़े को जरूर करें। संस्थान YEC के डायरेक्टर हेमंत साहू ने बताया कि आज विशेष रूप से हमारे वरिष्ठ श्री हरप्रसाद जी सोलंकी को आमंत्रित किया गया था और बच्चों को इस प्रकार की जानकारी से उन का मार्ग प्रशस्त किया गया इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे बच्चों में जागरूकता और सतर्कता का माहौल बना रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.