Mukti :तीन से अधिक बार हो रहा होटलों में तेल का उपयोग, खाध विभाग की टीम ने कराया नष्ट,दी हिदायत : वीडियो
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आज घोड़ाडोंगरी में खाद्य विभाग की टीम और चलित प्रयोगशाला पहुंची। टीम में प्रमुख रूप से खाद्य निरीक्षक संदीप पाटिल, नायब तहसीलदार याचिका परते ,पटवारी रामलाल कुमरे सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। टीम के द्वारा घोड़ाडोंगरी की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए खाद्य निरीक्षक संदीप पाटिल द्वारा लोगों को जानकारी दी गई कि किस तरह मिलावट से बचा जा सकता है और मिलावट होने की आशंका होने पर इसे कैसे जांचा जा सकता है। इसके बारे में जानकारी देकर उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक किया।