Shikayat बिना काम किए निकाल लिये लाखो रुपये, पंचों ने लगाया आरोप, घोड़ाडोंगरी जनपद का मामला
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के
लाखों रुपए निकालने की शिकायत की है । दिए गए आवेदन में बताया है कि महोदय जा , उपरोक्त विष्यान्तर्गत सविनय निवेदन है कि जनपद पंचायत घोडाडोंगरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सीताकामथ के ग्राम सीताकामथ में पूर्व सरपंच एवं सचिव अनियमित्ता राशि का गबन किया गया जिसका कार्यवार विवरण निम्नानुसार है । द्वारा शासकीय कार्यो मे 1. ग्राम सीताकामथ के वार्ड क्रमांक 04 में विधायक निधि से सीमेंट रोड निर्माण कार्य किया जाना है । जिसका टीएस नं 173 है दिनॉक 22.11.2021 तथा ए.एस.नं. 293 दिनॉक 09.02.2022 निर्माणकार्य के पूर्व ही वर्ष 2022 में ही राशि 154000 / – रू ( एक लाख चव्वन हजार रू ) का अहारण किया जा चुका है । कार्य की स्वीकृति दिनॉक 08.03.2021 है । आज दिनॉक तक प्रारम्भ नही किया गया है । 2. ग्राम माथनी में पुलिया निर्माण कार्य विधायक निधि से किया जाना है निर्माण कार्य करने के पूर्व ही राशि 208701 रू ( दोलाख आठ हजार सात सौ एक रू ) का आहरण किया जा चुका है । जिसका टी.एस. नम्बर 172 दिनॉक 22.11.2021 तथा ए.एस. नं . 293 दिनॉक 09.02.2022 तक प्रारम्भ नही किया गया है । 3. ग्राम माथनी मे समुदायिक नाडेप प्रथम निर्माण कार्य प्राथमिक स्कुल प्रारम्भ के पूर्व ही 46940 रू ( छियालीस हजार नौ सौ चालीस ) रू का आहरण किया जा चुका है । जिसका टी.एस. नं 274 दिनॉक 02.12.2021 ए एस नं 88 दिनांक 03.12.2021 है कार्य आज दिनॉक तक प्रारम्भ नहीं किया गया है । वर्तमान में पूर्व सरपंच कि ही पत्नि सरपंच पद पर निर्वाचित होने के कारण अनियमित्ता पर विचार किये बिना ही गुमराह किया जा रहा है । एवं पंचायत भवन से नहीं घर से कार्य किया जा रहा