टेलेंट की खोज के लिये हुई ओलम्पियाड की परीक्षा, बच्चो में दिखा उत्साह 96 ℅ रही उपस्थिति

जनपद शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी में आज गुरुवार 19 जनवरी को ओलंपियाड की परीक्षा का आयोजन किया गया बीआरसी पीसी बोस ने बताया कि जनपद क्षेत्र में 9 केंद्र बनाए गए थे घोड़ाडोंगरी में *कुल परीक्षार्थी 249 में से 237 उपस्थित 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित*। जुवाड़ी में 246 में से 223 बच्चों ने परीक्षा दी 23 बच्चे अनुपस्थित रहे। सारणी में 264 में से 248 उपस्थित रहे। निश्चिंतापुर में 194 में से 191 बच्चे उपस्थित रहे ।चोपना में 283 में से 270 उपस्थित रहे शोभापुर में 289 से 288 बच्चे उपस्थित रहे। बटकीडोह में 237 मैं से 235 बच्चे उपस्थित रहे। पाढऱ में 194 में से 190 बच्चे उपस्थित रहे। खदारा में 216 में से 214 बच्चे उपस्थित रहे। ब्लॉक में 2172 बच्चों में से 2096 बच्चों ने ओलंपियाड की परीक्षा दी। केवल 76 बच्चे अनुपस्थित रहे ।परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति 96% रही ।वही देखा गया कि इस परीक्षा को लेकर बच्चों में भी विशेष उत्साह था।

जाने : नारी क्यो करती है 16 श्रंगार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.