The condition of primary school, Anganwadi building, sanitation complex of Juwadi, Koyari is very poor जुवाड़ी, कोयलारी के प्राथमिक स्कूल,आंगनवाड़ी भवन, स्वच्छता परिसर की सिथति अत्यंत घटिया : अध्यक्ष शिक्षा समिति ज्ञान सिंह

आज शिक्षा समिति के सभापति जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के जनपद उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह परते जी राजेन्दृ कवडे जी जिला पंचायत सदस्य घोड़ाडोंगरी मंडलम अध्यक्षअशोक राठौर जी पाडर मंडलम अध्यक्ष मुकेश मालवीय मनोज धुर्वे जी सरपंच ग्राम पंचायत जुवाडी जनपदसदस्य सीमा तुमडाम राठौर जी संजय साल्वे जी घोडोंगरी ब्लॉक सेवादल के अध्यक्ष नितिन पटेल जी दिनेश भोरसे सुनील वरकडे जी उपसरपंच राजेश यादव द्वारा ग्राम कतीया कोयला री के स्कूल भवनों का निरीक्षण किया गया जिसमें भारी भ्रष्टाचार की पोल खुलती हुई नजर आई यहां पर बनी सरकारी स्कूल बिल्डिंग पूरी जर्जर स्थिति में पाई गई ना तो यहां पर शौचालय कंप्लीट हुआ है और ना ही हैंडपंपों में मोटर लगी है और ना ही किचन सेट बनकर तैयार है पूर्व में जो किचन सेट और स्कूल बिल्डिंग बनी थी उनसे पानी चू रहा है शिक्षा समिति की जांच टीम को देखते ही गांव के पलकों में भारी रोष देखने को मिला उन्होंने दो टूक में कहा कि हमारे बच्चों को जान जोखिम में डालकर लड़ाई करने को विवश होना पड़ रहा है यहां पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है इसकी जांच होनी चाहिए और पूरे बिल्डिंगों को डिस्मेंटल कर नई बिल्डिंग बननी चाहिए ताकि हमारे बच्चों का भविष्य सुनहरा हो सके इसके पश्चात शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जुआड़ी का भी निरीक्षण किया गया जुआड़ी हायर सेकेंडरी क्लास में जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों से जानकारी ली गई उन्होंने भी बिल्डिंग से पानी चूने की समस्या बताई, और बच्चों द्वारा बताया गया कि हम दूर दराज से पढ़ने के लिए जोड़ी स्कूल आते हैं परंतु बस वाले हमें हमेशा परेशान करते हैं हमें बैठ आते नहीं हम तो पैदल ही आना और जाना पड़ता है सुबह 8:00 बजे निकलते हैं तब स्कूल की समय सीमा पूरी हो पाती है रानीपुर हाई स्कूल की उन्नयन की मांग उठी जनपद उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह परते को शिक्षक नंदकिशोर मालवीय द्वारा बताया गया कि यदि रानीपुर में आने वाले साल में यदि स्कूल का उन्नयन हो जाता है तो काफी हद तक बच्चों को मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा जो बच्चे खोखरा आम डाणा खमालपुर चिकली पाजर अनका वाड़ी घोड़ा वाड़ी, इन गांव के बच्चों को रानीपुर हाई स्कूल में जगह मिल जाएगी जिससे बच्चों का समय भी बचेगा और दूरी भी कम हो जाएगी ताकि बच्चे आसानी से स्कूल आना-जाना कर सकेंगे, दो गाड़ी से आना-जाना करते हैं बच्चे आम डाना, खमालपुर चिकली पाजर अनका वाडी घोड़ा वाड़ी के 2 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल समय पर हमें बस कंडक्टर द्वारा बैठाया नहीं जाता है और लौटते समय भी कंडक्टर नहीं बैठता है इसलिए हमें मजबूरी में दो बोलेरो गाड़ी किराएसे कर कर आना जाना पड़ रहा है जनपद उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह परते वह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो व ब्लॉक सेवा दल के अध्यक्ष नितिन कुमार महतो ने बच्चों से उनकी समस्या से अवगत होते हुए उनकी समस्या है जानी और बच्चों से पूछा कि समय पर पीरियड् लगता कि नहीं टीचर टीचर द्वारा सही ढंग से पढ़ाया जा रहा है कि नहीं वही बच्चों ने पानी की समस्या को लेकर हैंडपंप सुधार लाने की मांग भी की पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा शीघ्र ही हैंडपंप सुधरवाने की बात कहीं गई निरीक्षण के दौरान पीएचई विभाग द्वारा किए गए कार्य एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी निरीक्षण किया गया जिसमें भारी अनियमितता पाई गई घोड़ाडोंगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो अशोक राठौर मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि घोड़ाडोंगरी नितिन महतो अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल सुभाष यादव संजय साल्वे, दिनेश भोरसे, सुनील वरकड़े, राजेश यादव, अंगद आहके, संदीप तुम राम राकेश गोलू उपरा ले गुलाब नरे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.