शिव परिवार की अदभुद प्रतिमा आर्कषण का केन्द्र बनी

*श्री शिव शंभू उत्सव समिति पाटाखेड़ा में विराजे शिव परिवार।
* *भव्य मूर्ति की आर्शिता शहर में आकर्षण का केंद्र बनी। ।*
सारनी। वार्ड क्रमांक 2 पाटाखेडा में शिव परिवार की अदभुद प्रतिमा आर्कषण का केन्द्र बनी हुई है, दूर दूर से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है। मंगलवार शाम महाआरती में भी प्रतिमा की भव्यता आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शिव परिवार की प्रतिमा को देखने के लिए सारणी एवं आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं, शिव परिवार में नंदी जी रथ को खींच रहे हैं तथा गणेश जी एवं कार्तिक जी रथ को चला रहे हैं रथ पर माता पार्वती और शंकर जी बैठे हुवे है यह प्रतीमा सारनी के अजय प्रजापति(8770812827)द्वारा बनाई गई है।जिन्होंने मूर्ति को इतना भव्य रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, देखा जाय तो अजय प्रजापति छोटी उम्र में बड़े कलाकारों की दौड़ में है लेकिन उनके द्वारा विषेश रूप से मूर्ति को तैयार किया गया है। समिति के सदस्यो ने भी मूर्तिकार अजय प्रजापति की प्रशंसा करते हुए बताया कि अजय जी ने 1 वर्ष पहले मेहनत शुरू कर दी  ये स्वयं के द्वारा बनाई गई है।शाम की आरती में अजय प्रजापति को निमंत्रण देकर समिती के सदस्यो ने उन्हें सम्मानित भी किया है। समिति में मुख्य सदस्य अतुल मालवीया,अंकित विश्वकर्मा, मनसंगी संस्थापक अमन राठौर मन, शिवम यादव इत्यादि है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.