Nividha हरदा से खिरकिया व नर्मदापुरम् से टिमरनी मार्ग के नवीनीकरण हेतु निविदा जारी

 

म.प्र. सड़क विकास निगम के द्वारा हरदा-खण्डवा मार्ग के संधारण का कार्य किया जा रहा है। सहायक महाप्रबन्धक सड़क विकास निगम श्री राजकुमार नागले ने बताया कि लगातार अत्यधिक वर्षा के कारण वर्तमान में हरदा से खिरकिया के मध्य कुछ कि.मी मार्ग क्षतिग्रस्त हुये हैं। निगम द्वारा सड़क को यातायात योग्य बनाये जाने हेतु गिट्टी मटेरियल से लगातार संधारण का कार्य करवाया जा रहा है। मौसम खुला होने पर कुछ स्थान पर डामर से भी पेंच मरम्मत का कार्य कराया गया, परन्तु वर्षा के दौरान डामर से कार्य कराया जाना संभव नहीं होने से वर्तमान में नहीं किया जा सका।
सहायक महाप्रबन्धक श्री नागले ने बताया कि मार्ग का सघन निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त लगभग 37 कि.मी. मार्ग में पूर्ण सुधार किया जाकर हरदा से खिरकिया डामरीकृत नवीनीकरण किये जाने के लिये 973.33 लाख रूपये की निविदा 26 अगस्त 2022 को जारी की जा चुकी है। उक्त कार्य की एजेंसी निर्धारित होते ही लगभग 4 माह में कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा। इसके अतिरिक्त मौसम के खुले होने पर डामरीकृत मटेरियल से स्थायी मरम्मत का कार्य भी तुरंत प्रारंभ किया जावेगा। विभाग के द्वारा हरदा-खण्डवा के अतिरिक्त नर्मदापुरम् से टिमरनी के मध्य भी 39 किमी मार्ग में डामरीकृत नवीनीकरण के लिये 998 लाख की निविदा 26 अगस्त को जारी की जा चुकी है। यह कार्य भी ठेका निर्धारित होने के 4 माह में पूर्ण कर लिया जावेगा। उक्त डामरीकरण कार्य के अतिरिक्त संधारण का कार्य वर्षा समाप्त होने के 1 माह में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Jansampark Madhya Pradesh
Public Works Department, Madhya Pradesh

Get real time updates directly on you device, subscribe now.