शिक्षक का ऐसा सम्मान

*शिक्षक दिवस कार्यक्रम संपन्न* नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के एक संस्थान में छोटे छोटे प्यारे बच्चों ने अपने शिक्षक को प्राकृतिक फूलों और हाथों से बने हुए ग्रीटिंग देकर बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया। बच्चों ने अपना स्नेह शिक्षक हेमंत साहू श्रीमती हेमलता साहू मिस वर्षा मिस जय श्री श्रीमती ममता मैडम और मिस डि़ंकी के प्रति व्यक्त किया और अपने जीवन में होने बदलाव को भी शिक्षक की ही दिन बताया। उन्होंने बताया कि हमारे पहले गुरु हमारे माता-पिता और द्वितीय गुरु जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं ऐसे गुरु को बारंबार प्रणाम नमस्कार। बच्चों ने हाथों से बने हुए ग्रीटिंग से शिक्षक शिक्षिकाओं को भेंट किया और साथ ही साथ उन्हें स्वस्थ जीवन और मार्गदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। कुछ बच्चों ने शिक्षक के लिए गाना गा कर सुनाएं और वही कुछ बच्चों ने अपने अतीत के पलों को याद किया और शिक्षक की शिक्षा को उन्होंने बहुत अच्छा सराह साथ ही साथ बच्चों के द्वारा शिक्षक के विशेष गुणों पर भी प्रकाश डाला गया जिसमें बताया गया कि एक अच्छे शिक्षक के क्या गुण होते हैं जिन्हें हम अपना आदर्श मानते हैं वह इमानदार समय के पाबंद कर्तव्यनिष्ठ अनुशासन प्रिय और साथ ही साथ हमारे अच्छे बुरे का ध्यान रखने वाले होते हैं जिनकी मार में भी प्यार होता है जो प्यार जाहिर नहीं करते परंतु बाहर से कठोर रहकर अंदर बहुत ही मुलायम दिल के होते हैं जिससे उनका भविष्य बनाने में उन्हें तकलीफ नहीं होती और वे जीवन के किसी भी क्षेत्र में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करते हैं। शिक्षा का प्रकाश शिक्षक के द्वारा युगो युगो से विद्यार्थियों में प्रेरणा का स्रोत और ज्ञान का स्रोत बना हुआ है शिक्षक के बिना पाठशाला ठीक उस तरह है जैसे कलम और रिफिल जैसे सूर्य बिना प्रकाश ।येक्षित शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी बेतूल के निदेशक हेमंत साहू सर ने बच्चों को सत्यम शिवम सुंदरम कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया और आशीर्वाद दिया। महंगे गिफ्ट और फिजूलखर्ची के लिए सभी विद्यार्थियों को हिदायत दी की बचत करें आज की बचत कल आपकी पुस्तकों और खेल की सामग्री के लिए खुशियों का भंडार लेकर आएगी और साथ ही साथ बच्चों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया। बच्चों को बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 24 और साथ ही साथ नेशनल मींस कम मेरिट की परीक्षा के आवेदन आ गए हैं वे सभी इन्हें जमा करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.