आमला ब्लाक के ग्राम पंचायत अंधारिया में नवनिर्वाचित सरपंच,उपसरपंच, एवम पंच गण को ग्राम पंचायत सचिव श्री मनोज जी गढ़ेकर,रोजगार सहायक श्री प्रमोद सोनारेे द्वारा शपथ दिलाई गई ओर शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम सरपंच श्रीमती मीनावती नरेंद्र गढ़ेकर जी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, वीर शिवाजी, भगत सिंह की छायाप्रति भेट करके स्वागत किया गया।आज कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए और स्वसहायता समूहों में महिलाओं द्वारा रोजगार के साधन उपलब्ध कराना, बच्चो के लिए अच्छी शिक्षा की ओर ध्यान देना, नल जल व्यवस्था सुचारू रूप से चलाना, स्वास्थ्य सेवा जैसी चीजों पर चर्चा करके ग्राम को माननीय प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर लाभ प्रदान कर आदर्श ग्राम बनाने के लिए एक साथ शपथ ली गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित ग्राम के मनोहर नरवरे, सुरेन्द्र गढ़ेकर, प्रवीण चौहान, शुभम चौहान, लोकेश नरवरे, सुधाकर उमरे, सहित ग्रामीण उपस्थित थे
यह भी पढ़ें