स्वच्छता संकीर्तन, योग प्राणयाम, ध्यान, प्रकृति चिकित्सा से स्वास्थ्य लाभ हेतु ग्राम ग्राम मे समिति जन जागरण

गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने हेतु ग्राम ग्राम, डागर डागर, घर घर गौ ग्राम का संदेश, गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के आव्हान पर विगात दिनों से व्यपक रूप मे गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने हेतु सत्यनारायण कथा के पाच दिवसीय आयोजनों के माध्यम से, हस्ताक्षर अभियान, ज्ञापन, संपर्क संवाद के माध्यम से ग्राम मे और भी राचनातकमक कार्य

स्वच्छता संकीर्तन, योग प्राणयाम, ध्यान, प्रकृति चिकित्सा से स्वास्थ्य लाभ हेतु ग्राम ग्राम मे समिति जन जागरण अभियान प्रारम्भ किया उसी कृम मे ग्राम बोधी ग्राम कोकाठाण मे गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने हेतु व्य पक जन समर्थन प्राप्त हो रहा ह गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के तहसील संयोजक पवन जी ने बतया की महत नारेस बाबा, साथ ही ग्राम सरपंच

जितेन्द्र जी अपने युवा साथीयों के साथ ,रामदिन ,शिव म, गोविंद हरि ओम बहन गीता सोना लक्ष्मी राधा फुलवंती ऐसे अनेक बहनों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है समिति का विस्तार करते हुए तहसील संयोजक पवन आर्य की सहमति पर रामदीन जी को ग्राम संयोजक बनाया गया वह अपनी समिति का भी विस्तार करेंगे गौ माता क खोया हुआ सम्मान वापस दिलाएंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.