छात्रवृति के लिए विद्यार्थी 30 सितम्बर तक करें पंजीयन

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति के लिए विद्यार्थी 30 सितम्बर तक करें पंजीयन
____________________________

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (एन.एम.एम.एस.एस.) योजना के अंतर्गत चयनित पात्र छात्रों को 30 सितम्बर 2022 तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in पर अपना पंजीयन करना आवश्यक है।

राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री धनराजू एस ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं विगत सत्र 2021-22 हेतु आयोजित राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हो चयनित हुए हैं, उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना नवीन पंजीयन आगामी 30 सितम्बर 2022 तक कराया जाना आवश्यक है।

इसके साथ ही पूर्व वर्षो में उक्त छात्रवृति हेतु चयनित विद्यार्थियों के द्वारा भी अपना पंजीयन नवीनीकरण 30 सितम्बर 2022 तक करवाया जाना आवश्यक है। पंजीयन न कराने की दशा में चयनित विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (एन.एम.एम.एस.एस.) योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृति अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने तक प्राप्त होती है। इस योजना के तहत शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकाय द्वारा संचालित शालाओं की कक्षा 8वीं में नियमित अध्ययनरत् ऐसे कमजोर वर्ग के विद्यार्थी पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार रुपयों से अधिक न हो।

संचालक श्री धनराजू ने निर्धारित समय के भीतर विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीयन और नवीनीकरण के लिए सभी शिक्षकों और मैदानी अधिकारियों निर्देशित किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.