विद्यार्थियों ने जाने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के गुर

 

*शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु हुआ कार्यशाला का आयोजन*

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संविधान के शिल्पकार डॉ. बी. आर. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय बाणकर द्वारा की गई।

उन्होंने बताया कि वर्तमान युग प्रतियोगिताओं का युग है। ऐसे में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु आवश्यक मार्गदर्शन के लिए समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जाती है। ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी सफलता अर्जित कर सके। मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेडिटेक करियर इंस्टीट्यूट बैतूल से पधारे डॉ. राजा धुर्वे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित कर गुरुजनों के मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।

बार-बार असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि अपनी गलतियों से सीख कर पुनः जूट जाना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश परते द्वारा एस एस सी, पी एस सी, बैंकिंग, यू पी एस सी, रेलवे, भारतीय सेना, पुलिस सेवा, वन सेवा, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग इत्यादि परीक्षाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों द्वारा प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा का समाधान किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं मंच संचालक प्रोफेसर चंद्रकिशोर बाघमारे ने अतिथि परिचय व कार्यक्रम की भूमिका रखी।

अंत में आभार प्रदर्शन डॉ शीतल चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ सचिन कुमार नागले, डॉ. नितेश पाल, प्रो. अजाबराव इवने, प्रो. ज्योति वर्मा, डॉ. सुभाष वर्मा, प्रो. राकेश हनोते, प्रो. राजेंद्र ठाकुर, डॉ मीनाक्षी ठाकुर एवं लगभग 205 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.