विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री से सीखे परीक्षा का भय दूर करने के तरीके* *”परीक्षा पर चर्चा ” कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री से जुड़े बच्चे

 

*जितेन्द्र निगम – चिचोली*

*दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के छात्र छात्राओं के साथ दो घंटे रूबरू रहे . इस कार्यक्रम को गुरु साहब पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी स्मार्ट क्लास में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा और प्रधानमंत्री जी के बताए हुए अनेक टिप्स सीखे. छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने बच्चों को चुनौतियों से जूझने , लगातार आगे बढ़ने, संकल्प शक्ति के साथ भरसक प्रयास करने और असफल होने पर निराश न होने के सुझाव दिए . प्रधानमंत्री जी ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखकर डिजिटल उपवास रखने, घर में नो टेक्नोलॉजी जोन बनाने, टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई करने, तनाव से बचने के लिए सामर्थ्य पर ध्यान देने, हमेशा जिज्ञासु बने रहने की समझाइश दी . गुरु साहब पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी प्रधानमंत्री जी की इन सभी बातों को बहुत ध्यान से सुना और उन्हें अपने जीवन मे अमल मे लाने का संकल्प किया. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से बच्चों मे अपूर्व उत्साह दिखाई दिया.*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.