खेल भी पढ़ाई की तरह,युवा अब खेल में अपना कैरियर बना रहे है : विशाल बत्रा, सतपुड़ा ट्राफी का एक लाख रहेगा अगला पुरुस्कार – आनन्द अग्रवाल

सतपुडॉ ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नगर के सतपुड़ा मैदान पर खेला गया । इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी खेल मैदान पर मौजूद थे। वही इस ट्रॉफी को जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए मंच पर कान्हावाडी के प्रसिद्ध वेध बाबूलाल भगत ,वरिष्ठ नेता रामजीलाल उइके श्रीमती गंगाबाई उइके, विशाल बत्रा ,राजेंद्र मालवीय, आशीष अग्रवाल ठेकेदार ,अशोक राठौर ,पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह,नंदकिशोर उइके, श्रीमती मीरावंती उइके, श्रीमती नीतू राजेश सोनी ,श्रीमती सोना बबलू राजपूत, सोनू खनूजा , नगर परिषद शाहपुर के अध्यक्ष रोहित विक्की नायक ,मारोतीराव सोनारे, रंजीत सिंह, रूपेश साहू ,प्रशांत गावंडे ,योगेंद्र कवडे, राहुल इवने मौजूद थे। जिन्होंने मंच से सम्बोधित भी किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला dream11 सारणी और आर्यन शिवा इलेवन बाकुड़ के बीच हुआ जिसमें बाकुड़ की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर सतपुड़ा ट्रॉफी अपने नाम कर ली जिसे अतिथियों द्वारा 75000 नगद और ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दी गई। वहीं उपविजेता टीम ड्रीम 11 सारणी को 40,000 नगद और ट्राफी पुरस्कार स्वरूप दी गई ।

इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि अतिथियों ने लोगों को संबोधित किया भाजपा नेता विशाल बत्रा ने कहा कि क्रिकेट का यह उत्सव आनंद की तरह है आज युवा खेलों में अपना कैरियर बना रहे हैं। सरकार ने भी खेलों की ओर युवाओं को आकर्षित करने के लिए खेलो इंडिया नाम से कार्यक्रम शुरू किया है जिसका शुभारंभ मध्य प्रदेश की धरती से होगा । सतपुड़ा ट्रॉफी आयोजन समिति फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि अगला आयोजन का प्रथम पुरस्कार ₹1 लाख रहेगा 20 दिनों तक चले इस क्रिकेट के आयोजन में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की पूरी टीम का सहयोग रहता है । आनंद ने इस सफल आयोजन के लिए अपने साथियों की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया । समीर पाठक ने कहा कि टीमो को अपना नाम शहीदों के नाम पर रखना चाहिए। जिससे युवा पीढी खेलो के प्रति आकर्षित हो।

पुरस्कार वितरण समारोह में एडवोकेट कन्हैया राठौर द्वारा रूपेश साहू,आनंद अग्रवाल, समीर पाठक ,तीर्थराज माथनकर , दीपक धोटे राकेश अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल नरेंद्र चोकसे अखिलेश लाजरस, सिद्धार्थ बिहारे,दिनेश अतुलकर योगेंद्र मालवीय शिवेंद्र मालवीय शशांक सोनी कमलेश मांझी , बड़ू ठाकुर वसीम अली राजा खान भीम पवार, यस साहू ,दीपक नागवंशी आर्यन प्रजापति दीपांशु साहू जय राईन, मिस डॉली अग्रवाल सहित पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए बेस्ट कैच हरीश आरसे, बेस्ट फील्डर मिट्ठू सामरे, बेस्ट बैट्समैन योगेंद्र मालवीय बेस्ट बॉलर फैज, मैन ऑफ द सीरीज गोपाल बेस्ट अनुशासित टीम आर बॉयज, फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच आनंद महारन और बेस्ट दर्शक में सौरभ पवार सुशील अग्रवाल पीरु भलावी दिलीप पीयूष अग्रवाल को मंच से सम्मानित किया गया। मंच संचालन समीर पाठक,दीपक धोटे,नरेंद्र चौकसे ने किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.