Special event in the city today on Shri Krishna Janmashtami : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आज नगर में विशेष आयोजन

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बजरंग टेकड़ी मंदिर श्री छोटे श्याम भुवन परमानंद धाम घोड़ाडोंगरी में आज विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।आयोजक एमवी पाठकर ने बताया कि टेकड़ी मंदिर पर शाम 6बजे से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें 12 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। उसके बाद संगीत कुर्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है यह प्रतियोगिता भी 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए है ।आयोजन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है जिसमें 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। जन्माष्टमी समारोह के तहत भवानी जागरण ग्रुप बगडोना द्वारा श्री कृष्ण की मनोहर झांकी के साथ शानदार भजनों की प्रस्तुति शाम 7 बजे से राठौर मैरिज लॉन में आयोजित की गई है रात 11:00 बजे जागरण के समापन के बाद रैली बजरंग टेकड़ी मंदिर हेतु प्रस्थान करेगी। श्री पाठकर ने सभी नगर वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने और जन्मोत्सव समारोह में शामिल होकर उत्सव को उत्साह पूर्वक मनाने की अपील की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.