29 मई को इंदौर शहर से श्री रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी

भारत गौरव ट्रेन इंदौर शहर से श्री रामेश्वरम के कराएगी दर्शन

रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 29 मई को इंदौर शहर से श्री रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी।

विमान से तीर्थ यात्रा

देश में पहली बार विमान से तीर्थ यात्रा करने वाले प्रदेश के बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों ने तीर्थराज प्रयागराज की यात्रा से लौटने के बाद अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सभी के लिए अद्वितीय, अविस्मरणीय और आनंदमयी रही है। जाट खेड़ी के प्रेम नारायण पटेल ने कहा कि हवाई जहाज को आसमान में उड़ते हुए देखा करते थे। कभी सोचा नहीं था कि उसमें बैठने को मिलेगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे हमारे लिए संभव कर दिखाया। फंदा के मिट्ठू लाल मेवाड़ा ने कहा कि हमने तो कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे भाग्य में तीर्थ-यात्रा का सौभाग्य भी है। चांदबढ़ के राम प्रसाद चांदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन यात्रा हमेशा ऐसी ही चालू रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.