फाइनल मुकाबले में शिवा 11 ने जीती ट्राफी

बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति के तत्वाधान में चल रही बाबा मठारदेव क्रिकेट चैंपियनशिप का आज अंतिम दिन जिसमें तीन मुकाबले खेले गए जिसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल खेला गया जिसमें पहला सेमीफाइनल शिवा 11 पाथाखेड़ा वर्सेस पुलिस 11 बैतूल के बीच खेला गया जिसमें शिवा 11 ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया शिवा 11 के सानू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया दिन का दूसरा सेमीफाइनल क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा वर्सेस महाकाल बोरी के बीच खेला गया जिसमें महाकाल बोरी ने बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए

जवाब में उतरी क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा 10 ओवर में केवल 63 रन ही बना पाई और महाकाल बोरी ने 21 रनों से मैच जीत लिया महाकाल बोरी के अमित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया फाइनल मुकाबला शिवा 11 और महाकाल बोरी के बीच खेला गया समिति के सदस्यों ने बताया कि फाइनल मैच की शुरुआत शाम पांच बजे हुई जिससे समय कम होने के कारण फाइनल मैच की दोनों टीमों के कप्तानों से बातचीत कर मैच को छः ओवर करने का निर्णय लिया गया फाइनल मुकाबले में शिवा 11 ने निर्धारित 6 ओवर में 44 रन बनाए

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी महाकाल बोरी 6 ओवरों में मात्र 25 रन ही बना सकी शिवा 11 के शब्बीर शाह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवा 11 पाथाखेड़ा को 25000 एवं शील्ड एवं द्वितीय पुरस्कार महाकाल बोरी को 15000 एवं शील्ड दिया गया इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब चिचोली के भानु को दिया गया एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार महाकाल बोरी के सोनू को दिया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार शब्बीर शाह को दिया गया सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक का पुरस्कार एससीसी के शफात खान को दिया गया इस अवसर पर आए हुए अतिथि एस गुरुनाथ चीफ इंजीनियर मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी सारणी एवं

श्री रोशन कुमार जैन एसडीओपी सारणी, श्री किशोर बर्दे नगरपालिका अध्यक्ष सारणी, नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार नेता प्रतिपक्ष पिण्टिस नागले, जिला कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष भूषण कांति, मंडलम अध्यक्ष किशोर चौहान नरेंद्र वड़ीवा , मुकेश यादव, मोहम्मद इलियास, सुनील तंगपन ,श्रीकांत दुबे, ज्योति हेमराज नागले इस अवसर पर आयोजन समिति के अजय डांगी,दीनदयाल गुर्जर, हेमंत धोटे ,शफात खान , सैयदा आकिब, योगेश बहरे, बाबा अख्तर, बाबा वर्मा, प्रशांत पंडाग्रे, हरीश चौकी कर, मुकेश भालेकर ,किशोर रावत ,बंटी पंडाग्रे, संजीव कोहली ,शेख जुनैद ,हसीन हैदर ,मुजफ्फर खान, सेलू भूमरकर हर्ष, विक्की मालवीय ,अजय नागले, लखबीर ,हितेन सिंदूर, प्रफुल्ल उघड़े, लतेश साबरे, प्रवीण इंगले, कपिल कुमरे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे समिति के अजय डांगी ने बताया

कि इस आयोजन में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी सारणी ,नगर पालिका परिषद सारणी ,पुलिस थाना सारणी, एवं डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा ,दीनदयाल गुर्जर ,मनीष सलूजा बत्रा, भूषण कांति, मुकेश यादव ,मुकेश भालेकर, प्रवीण पाल की ओर से भी इस आयोजन में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ एवं बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति के तत्वाधान में इस प्रकार के खेलकूद के आयोजन आगे भी निरंतर कराये जायेंगे |

बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति सारणी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.