सिद्ध बजरंग टेकरी मंदिर पर सावन के पवित्र महा पर चल रहे महा रुद्राभिषेक में तृतीय सोमवार को नगर के तीन जजमानों ने रुद्र अभिषेक किया घोड़ाडोंगरी के सिद्ध टेकरी मंदिर पर पवित्र श्रावण मास के अवसर पर रुद्री निर्माण व रूद्र अभिषेक किया जा रहा है पुजारी मोनू तिवारी ने बताया कि प्रति सोमवार तक ₹61000 निर्माण किया जा चुका है जिसमें आज सावन के तृतीय सोमवार को नगर से पधारे श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया वही पूजन अभिषेक का कार्यक्रम मंदिर पुजारी मोनू तिवारी वा पुरोहित प्रमोद शुक्ला के द्वारा कराया जा रहा है मोनू तिवारी ने बताया कि बजरंग टेकरी मंदिर पर वर्ष के प्रत्येक सावन मास में रुद्री निर्माण व रुद्राभिषेक का कार्यक्रम कई वर्षों से किया जा रहा है जिसमें नगर के सभी छोटे बड़े महिला पुरुष व बच्चे श्रद्धा अनुसार पहुंचकर रुद्री निर्माण का कार्य करते हैं मोनू तिवारी ने बताया कि सावन के तृतीय सोमवार पर रुद्री निर्माण लगातार किया जा रहा है
यह भी पढ़ें